26/12/2024 6:38 pm

पुलिस थाना दाड़ला ने सीमेंट कम्पनी अम्बुजा के कन्वेयर बेल्ट के 38 रोलर की गई चोरी एक सप्ताह में सुलझी।

[adsforwp id="60"]

अर्की ब्यूरो:-

पुलिस थाना दाड़ला ने सीमेंट कम्पनी अम्बुजा से कन्वेयर बेल्ट के 38 रोलर चोरी की गुथी एक सप्ताह में सुलझा ली है। जानकारी के अनुसार दिनांक 14 अप्रेल  को सीमेंट कम्पनी अम्बुजा द्वारा पुलिस स्टेशन दाड़ला में शिकायत दर्ज करवाई गई कि उनकी कन्वेयर बेल्ट के 38 रोलर चोरी हो गए है। जिस पर डीएसपी दाड़ला प्रताप सिंह व एसएचओ दाड़ला जीत सिह ने एक टीम का गठन किया जिसमे एएसआई रमेश कुमार,हेड कांस्टेबल बृजमोहन व सुनील कुमार तथा कांस्टेबल मेहर चंद को जांच में लगाया गया । टीम की लगभग छह दिन की भागदौड़ के दौरान उन्हें विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति जोकि आजकल शिमला के एक होटल में कार्य कर रहा है। यह पता लगते ही टीम ने उस होटल में दबिश देकर उक्त व्यक्ति जिसने अपना नाम दयाराम बताया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि वह पहले अम्बुजा कम्पनी में किसी ठेकेदार के पास कार्य करता था। पुलिस द्वारा उससे गहन पूछताछ पर उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी की है। तथा उसने अपनी गौ शाला में घास के नीचे छुपाए 38 रोलर बरामद करवाये। डीएसपी दाड़ला प्रताप सिंह ने मामले को पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया तथा न्यायालय ने 2 दिन का पुलिस रिमांड दिया है । ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से पता किया जायेगा की चोरी में कौन कौन सलिप्त था।

Leave a Reply