27/07/2024 6:14 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी संघ का वार्षिक अधिवेशन किया गया आयोजन।

[adsforwp id="60"]

शिमला,अर्की आजतक (ब्यूरो):-
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी संघ का वार्षिक अधिवेशन किया गया। इस अधिवेशन में प्रदेश भर के अधिकारियों ने भाग लिया । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कार्मिक विभाग ) श्री प्रबोध सक्सेना , प्रधान सचिव (मुख्यमंत्री)शुभाशीष पांडा ने भी शिरकत की। संघ के प्रधान सुनील शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदेश के सभी अधिकारियों की तरफ़ से 11 बिंदूँ का माँग पत्र सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने दो माँगो को तुरंत मान लिया जिसमें एसडीएम को PSO देने पर सहमति जताई और फ़ील्ड अधिकारियों के लिए रेंट फ़्री आवास की सुविधा को भी मान लिया तथा बाक़ी माँगों पर भविष्य में साहानापूर्ति पूर्वक पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। अपने सम्बोधन में जय राम ठाकुर ने प्रदेश के विकास में तथा कोविड काल में हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों के योगदान की प्रशंशा की । हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकारी संघ के महासचिव श्रवण मांटा ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply