09/12/2024 6:28 pm

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मांगू ग्याना माइनिंग एरिया।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

सीमेंट कम्पनी से प्रभावित पांच पंचायत मांगू, ग्याना, चंडी, कशलोग व संघोई के लोगों द्वारा दो दिनों से कशलोग मांगू और ग्याना माइनिंग मे की गयी हड़ताल के चलते पूरा माइनिंग क्षेत्र पुलिस छावनी मे  तब्दील हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस माइनिंग क्षेत्र से लोगों को हड़ताल समाप्त करने के लिए लगातार जोर डाल रहा है। हालांकि जिलाधीश सोलन की अध्यक्षता मे 4 बजे से मामले पर बैठक जारी है। लोगों का कहना है की जब तक जिला प्रशाशन का निर्णय नहीं आता तब तक काम शुरू नहीं होने देंगे। इसके बाद भी पुलिस के अलाधिकारी लगातार हड़ताल को समाप्त करने का दबाब ड़ाल रहे है। ग्रामीणों ने कहा कि हड़ताल करने वालो के ऊपर एफ आई आर भी हो चुकी है। उन्होंने कहा की अर्की उपमण्डल की पांच पंचायतों के लोगों द्वारा बीते तीन वर्ष से सरकार व जिला प्रशासन के साथ कई बार अपनी मांगो से अवगत करवाया गया। और इन सभी मामलो पर कई बार बैठक भी की गई है। सरकार और प्रशासन से माइनिंग एरिया सोसायटी के प्रतिनिधियों ने वर्षों से लंबित 22 मांगो को पूरा करने को लेकर कई बार गुहार लगाई। लेकिन आज तक आश्वाशन ही मिलता रहा। उन्होंने कहा कि भूमिहीन किसानों से कम्पनी ने जमीन तो ले ली लेकिन आज तक कोई भी रोजगार और ट्रांसपोर्ट का कार्य नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए प्रशाशन के आश्वासन के बाद ही सोसायटी के लोगों ने दिसम्बर माह में 150 गाड़िया लाई गयी थी। लेकिन आज 6 महीने से गाड़िया सड़को पर खड़ी है। जिनकी क़िस्त लगभग 70 से 80 हज़ार है जिसको देने मै अब सभी लोग असमर्थ है और अपनी मांगो को पूरा करने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से माइनिंग का काम बंद किया है। भूमिहीन किसानों की मांग है के जिला प्रशासन और सीमेंट कम्पनी अब सभी लंबित मांगो को पूरा करे। जिस भी किसान की जमीन का अधिगरण किया गया है उन्हें और सभी प्रभावितों को रोजागार प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए। माइनिंग एरिया के लोगों ने कहा की जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक ये हड़ताल नहीं तोड़ी जाएगी।

Leave a Reply

Advertisement