09/12/2024 6:50 pm

शहनाज भाटिया को ह्यूमन राइट द्वारा जिला सोलन की जॉइंट सेक्रेटरी वूमेन सेल किया नियुक्त ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक:-

बाघल प्रेस क्लब सदस्य व स्थानीय निवासी अर्की शहनाज भाटिया को ह्यूमन राइट एंड लीगल राइट एसोसिएशन की ज्वाईंट सेक्रेटरी का पद मिलने से अर्की क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्योंकि प्रेस क्लब की सदस्य शहनाज भाटिया को ह्यूमन राइट द्वारा जिला सोलन की जॉइंट सेक्रेटरी वूमेन सेल नियुक्त किया गया है। और उनका कार्यक्षेत्र जिला सोलन रखा गया है। इस बारे में शहनाज भाटिया का कहना है वह पूरी निष्ठा व लग्न से एसोसिएशन द्वारा दिये गए दायित्वों निभाएंगी।

Leave a Reply

Advertisement