अर्की आजतक:-
अर्की पुलिस थाना के तहत गाड़ी दुर्घटना होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुनिहार में कार्यरत हैड कांस्टेबल नरेंद्र जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी जिसकी आज सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई । जानकारी के अनुसार नरेन्द्र आजकल छुट्टी काटने अपने गांव सरयांज आया हुआ था । और अपनी कार से अर्की आते समय सरयाँज के पास कार सड़क से करीब 25 फुट नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अर्की अस्पताल लाया गया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है ।