26/12/2024 7:28 pm

बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे किया जागरूक।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक,(ब्यूरो):-

वीरवार को लक्ष्य कान्वेंट स्कूल मजयाट में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया । इस मौके पर लक्ष्य बी.एड. कालेज के प्रशिक्षुओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया । डा.कुसुम गुप्ता प्रधानाचार्या व कुमारी अंजली विज्ञान अध्यापिका ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया­ तथा उन्हें नशे से दूर रहने को प्रेरित किया । इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग तथा नारा लेखन करवाया गया । जिसमें सभी छात्रों ने भाग लिया । डा. पी.एल.गुप्ता ने भी बी. एड. प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने का आव्हान किया।

Leave a Reply