अर्की आजतक(ब्यूरो):-
पिपलुघाट से वाया काकड़ा दाड़ला सड़क मार्ग 7 जून से 12 जून तक बंद रहेगा। जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दाड़लाघाट ,बलिराम कश्यप ने बताया कि पिपलुघाट से वाया काकड़ा दाड़ला सड़क मार्ग मे तारकोल बिछाने का कार्य 7 जून से 12 जून तक किया जायेगा जिस कारण सड़क मार्ग बंद रहेगा।उन्होंने बताया कि इसके लिए सुबह 8:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। हालांकि इस दौरान आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी।
