06/12/2024 10:05 am

अर्की शिविर मे 22यूनिट ब्लड किया गया एकत्रित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

रविवार को नेहरू युवक मंडल घ्यानाघाट व बथालंग के लोगो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिवर मे दीन दयाल उपाध्याय हस्पताल शिमला से डॉक्टर दीपक कैंथला सहित 6 सदस्यों की टीम ग्राम जावड़ा में मौजूद रही ।
इस अवसर पर आरोग्य भारती के सदस्य प्रकाश चंद शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए युवक मण्डल के प्रधान भारतेंदू  ने बताया कि शिविर मे 22यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया इस दौरान रक्तदान करने वालों को फल आदि वितरित किये गए। वंही डॉ कैंथल ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान शिविर में समाज के सभी लोगों को भाग लेना चाहिए उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है तथा एक स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकता है उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु तक के लोग रक्तदान कर सकते हैं। बताया कि 45 किलो वजन से अधिक वाले लोग रक्तदान कर सकते हैं उन्होंने कहा कि हर युवक 3 महीने के बाद तथा युवती 4 महीने के बाद रक्तदान कर सकते है।

Leave a Reply