17/09/2024 12:38 am

डूमैहर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय परीक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमैहर में भारत स्काउट एवं गाइड के पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की केशव राम कोली ने किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से 150 स्काउट एवं 100 गाइड छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ ध्वजारोहण से और भारत स्काउट एवं गाइड का ध्वज गीत गा कर किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला सोलन के प्रभारी महेंद्र पाल ने भारत स्काउट एवं गाइड की शिविर रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं जानकारी दी कि यह शिविर 18 जून से 22 जून,2022 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान छात्रों को तृतीय सोपान प्रशिक्षण से संवन्धित विभिन्न गतिविधियां एवं दक्षता का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनकी परीक्षा के उपरांत प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।डी सी स्काउट कमल व्यास ने भारत स्काउट एवं गाइड के इतिहास, गतिविधियों एवं उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी अर्की केशव कोली ने अपने बालचर काल से जुड़ी स्मृतियों को उपस्थित स्काउट एवं गाइड से साझा किया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में स्काउट एवं गाइड की भूमिका एवं जीवन में इसके महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी से इस कार्यक्रम से जूड़ने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अर्की रमन ठाकुर ने भी विभिन्न प्रकार की आपदाओं और समाज निर्माण में स्काउट एवं गाइड की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों एवं छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Leave a Reply