अर्की आजतक (ब्यूरो):-
सम्भव चैरिटबल संस्था कुनिहार ने अर्की उपमण्डल की तीन बेटियों जिन्होंने प्रदेश में जमा दो की परीक्षा में टॉप टेन में जगह पाने को लेकर सम्मानित किया। संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा कंवर ने कुनिहार के गांव सिहांवा की शगुन सिंह , अर्की क्षेत्र के गांव चण्डी की हर्षिता तथा माँगू की रुबीना को उनके घर व विद्यालय जाकर तीनो बेटियों को प्रदेश भर में टॉप टेन में जगह बनाने पर बधाई दी। उन्होंने मोमेंटो ,धाटू व प्रोत्साहन राशि देकर बेटियों को सम्मानित कर मोटिवेट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतिभा कंवर ने तीनों बच्चियों को आस्वासन दिया कि भविष्य में कभी भी पढ़ाई व अन्य किसी भी सुविधा के लिए संस्था हमेशा आपके साथ खड़ी है।
गौर रहे कि संस्था पिछले कई सालों से क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में सक्रिय है व बेटियों को प्रोत्साहित करने के साथ साथ गरीब बेटियों की पढ़ाई,बजुर्गो की सहायता ,पौधा रोपण व अन्य सामाजिक गतिविधियों में हर समय आगे रहती है।