11/12/2024 9:09 am

अर्की:- दाड़ला के बाघल होटल में पकड़े गए एमवीआई व विचोलिये को कोर्ट में किया जाएगा पेश। पड़े पूरी खबर विस्तार से

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक(ब्यूरो):-

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो सोलन यानी विजिलेंस की टीम ने बीती रात्रि को एमवीआई और एक दलाल को करीब 5 लाख 70 हजार रुपये के लेनदेन करते हुए दाड़ला के बाघल होटल में पकड़ा है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर विजिलेंस टीम सोलन ने यह कार्यवाही की है। विजिलेंस के पास लंबे समय से ये शिकायतें आ रही थीं कि एमवीआई और बिचौलियों में लेन-देन किया जा रहा है। जिसके आधार पर बीती रात को विजिलेंस की टीम ने मौके पर दबिश दी। और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान टीम ने मौके से 5 लाख 68 हजार 5 सौ रुपये की राशि बरामद की गई है। विजिलेंस ने एमवीआई और एक दलाल पैसे के लेनदेन करते रंगे हाथो पकड़ा। मामले की पुष्टि विजिलेंस पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज आदलत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply