16/01/2025 9:49 pm

चिकित्सकों पर लोग भगवान से ज्यादा विस्वास करते हैं। केशव बेनिपाल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक(ब्यूरो):-

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर नेशनल हैल्थ अथॉरिटी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अर्की अस्पताल में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ केशव बेनिपाल को उनके अच्छे कार्य करने पर सम्मान पत्र दिया गया। ज्ञात रहे कि डॉ केशव बेनिपाल ने विभिन्न अस्पतालों में लगभग 10 हजार ऑपरेशन किये है और अर्की अस्पताल में लगभग 5 साल से कार्यरत है और महिलाओँ के हर प्रकार के रोगों का उपचार कर रहे है। अर्की अस्पताल में उनके होने पर अर्की की ही नही अपितु अन्य जिलों की महिलाएं भी उनके पास इलाज करवाने आती है। डॉ केशव बेनिपाल ने अर्की अस्पताल में लगभग 600 से ज्यादा दूरबीन से ऑपरेशन किये है। उनके पास कई महिलाएं तो ऐसी भी आई जो बच्चे न होने से परेशान थी। परंतु डॉ ने उनका भी इलाज कर औलाद की चाहत रखने वाली माँ का इलाज कर उन्हें माँ बनने की सौगात प्रदान की है।
कोरोना संकट काल मे भी वह अर्की अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओं की जिंदगी बचाने में जुटे रहे। न कोरोना जैसी बीमारी का भय न अपने परिवार की चिंता। ऑपरेशन डे में तो डॉ बेनिपाल अपना ज्यादा समय ऑपरेशन थिएटर में ही व्यतीत करते है। अर्की अस्पताल में जहां एक ओर बहुत से डाक्टरों के पद खाली है। परन्तु महिलाओं को इतना विश्वास है कि वह अपनी प्रत्येक बीमारी को लेकर इन्ही के पास आती है।
डॉ बेनिपाल ने बताया कि चिकित्सकों पर लोग भगवान से ज्यादा विस्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोफेशनल सेवा भाव सिखाता है। उनका मकसद केवल नोकरी करना नही बल्कि लोगों की सेवा करना है।

Leave a Reply

Advertisement