27/07/2024 5:32 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

जुलाई 4 से जुड़ी सामान्य ज्ञान की बाते

[adsforwp id="60"]

4 जुलाई 1760 मीर जाफर का पुत्र मीरान पटना में गंडक नदी के किनारे मारा गया
4 जुलाई 1776 अमेरिकी कांग्रेस ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की
4 जुलाई 1810 फ्रांसीसी सेनाओं ने एमस्टरडम पर कब्जा किया
4 जुलाई 1881 सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच छोटी पटरी पर ट्राय ट्रेन चलाई गई
4 जुलाई 1902 भारतीय मनीषी विवेकानंद का निधन हुआ
4 जुलाई 1963 तिरंगे का डिजाइन बनाने वाले स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया का निधन हुआ
4 जुलाई 1986 सुनील गावस्कर ने 115 वां टैस्ट मैच खेलकर रिकॉर्ड बनाया
4 जुलाई 2012 सरन के वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्होंने नए कण हिग्स बोसोन की खोज कर ली है

Leave a Reply