अर्की आजतक,(ब्यूरो)
अर्की के अंतर्गत आने वाले बातल गांव के निवासी दिनेश चंद शर्मा को आज एसडीएम अर्की केशवराम कोहली ने अपने कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दिनेश चंद लगभग तीन वर्ष पूर्व लोक निमार्ण विभाग से बेलदार के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। उन्होंने कोविड काल के दौरान कोविड पीड़ितों की सहायता के लिए धन राशि प्रशासन को भेंट की। इसके साथ गरीब बच्चों की फीस व अन्य सामाजिक कार्याें के लिए अपनी कमाई से दान करते रहते हैं। एसडीएम केशव राम ने इस अवसर पर कहा कि दिनेश चंद ने कोविड काल के दौरान पीड़ितों की सहायता कर के अत्यंत सराहनीय कार्य किया है। उन्होने आशा जताई कि सभी भविष्य में भी इसी प्रकार मानवता की सेवा करते रहेंगे।