अर्की आजतक (ब्यूरो):-
बीते दिन देवभूमि जनहित पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोलन स्थित पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर व प्रदेश प्रभारी मनावमीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे । बैठक में मुख्यता पार्टी की आगामी गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। रुमित ठाकुर ने कहा की देवभूमि जनहित पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की सभी 68 सीटों पर बूथ स्तर पर पहुंचने में लगभग कामयाब रही है। उन्होंने भावुक होकर कहा की इतने कम समय में पार्टी को जनता के मिल रहे स्नेह व आशीर्वाद से स्पष्ट होता है की प्रदेश की जनता कांग्रेस भाजपा द्वारा जातियों में बांटने की राजनीति से ऊब गई है। इस मौके पर रुमित ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुःखी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा की भाजपा की सरकार ने जहां महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं मौजूदा सरकार के कार्यकाल में परेशान जनता द्वारा रिकॉर्ड तोड़ धरनों का कीर्तिमान भी राज्य सरकार ने हासिल किया है।