27/07/2024 1:21 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय महाविद्यालय दिग्गल में इको क्लब के द्वारा “एक पेड़ मेरे कॉलेज के नाम” के तहत पौधारोपण किया गया।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

11अगस्त दिगल(ब्यूरो):-

राजकीय महाविद्यालय दिग्गल में इको क्लब के द्वारा “एक पेड़ मेरे कॉलेज के नाम” के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। , जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स तथा अन्य विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस मोके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हरप्रीत कौर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा की पेड़ पौधे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है तथा इनका संरक्षण करना समाज के हर एक व्यक्ति का दायित्व है । उन्होंने विद्यार्थियों को वन संरक्षण पर जोर देने के लिए कहा तथा आस-पड़ोस में पौधारोपण करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए कहा । इसके साथ उन्होंने महाविद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण कर इस कार्यकर्म की शुरुआत की । इस दौरान महाविद्यालय के इको क्लब के अध्यक्ष प्रो० धर्मेंद्र कुमार,महविद्यालय के एनसीसी इकाई के अध्यक्ष प्रॉ० नरेश कुमार, डॉ० संदीप गुप्ता ,डॉ० संदीप शर्मा ,डॉ० सुदर्शना शर्मा , प्रो० मिलनप्रीत तथा लिपिक देवराज उपस्थित रहे।

Leave a Reply