अर्की आज तक
अर्की 11 अगस्त(ब्यूरो)
राजकीय महाविद्यालय अर्की में एनएसयूआई की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें विवेक ठाकुर को कैंपस अध्यक्ष व सानिया भाटिया को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ-साथ जनरल सेक्टरी पद पर नरेश, जॉइंट सेक्ट्री पद पर लक्ष्य ठाकुर व मीडिया प्रभारी कुणाल कैशियर विशाल को बनाया गया । वहीं छात्रा प्रमुख अंजली वर्मा को चुना गया व नरेंद्र शर्मा को यूनिट अध्यक्ष के रूप में चुना गया। यह कार्यकारिणी युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वर्मा व युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व कैंपस अध्यक्ष एनएसयूआई यूनिट अर्की विनय शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह छात्र हित के लिए हमेशा से कार्य करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। यूनिट अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने कहा जल्द एनएसयूआई अर्की नव छात्र छात्राओं के लिए अभिनंदन समरोह का आयोजन करेगी । जिसमे विधायक विधानसभा क्षेत्र अर्की संजय अवस्थी को आमंत्रित किया जाएगा व कॉलेज की समस्याओ को उनके समक्ष रख कर उन्हे दूर करने के उचित कदम उठाए जाएंगे।