05/10/2024 6:09 am

भारी बारिश के कारण गौशाला के गिरने से 6 मवेशियों की मौत।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

दाड़लाघाट, 21 अगस्त(ब्यूरो): दाड़ला क्षेत्र के तहत आने वाली पारनू पंचायत के गांव चांगर (कंसवाला) में बीते दिन भारी बारिश के होने से दर्दनाक हादसा पेश आया है।शनिवार रात सायं 7 बजे के करीब अचानक गौशाला गिर गई। जिसमें कमला देवी,पत्नी हेमराज के गौशाला में बांधे हुए 6 मवेशियों की मौत हो गई।घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस प्रशासन की मदद से इन गौशाला में दबे हुए मवेशियों को बडी मस्कत के बाहर निकला गया।पंचायत प्रधान केशव राम ने बताया कि तेज बारिश होने की वजह से गौशाला की एक दीवार में पानी आने की बजह से ये गौशाला गिर गई जिसमें 6 मवेशियों की दबने से मौत हो गई। जिनमें गाय,बछड़ी,बैल व तीन बकरियां थी।उन्होंने बताया कि जैसे ही गौशाला गिरी तो आसपास के सभी लोग इकट्ठे हो गए और गौशाला में दबे हुए मवेशियों को बाहर निकालने लगे इसमें पुलिस विभाग की टीम का भी मवेशियों को बाहर निकालने में बड़ा सहयोग रहा उन्होंने कहा कि मौके पर पटवारी व कांगो भी आ गए थे जिन्होंने राहत के तौर पर कमला देवी को 10 हजार रुपये दिए।उन्होंने कहा कि इस गौशाला में दबे हुए मवेशियों की कीमत लगभग एक लाख करीब है उन्होंने तो सरकार व प्रशासन मांग की है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द उचित राहत राशि दी जाए।

Leave a Reply