27/12/2024 2:52 am

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़ला में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

दाड़लाघाट,21 अगस्त(ब्यूरो):अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़ला की सामुदायिक स्वास्थ्य परियोजना के तहत किशोरावस्था जीवन कौशल शिक्षा एवं प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अंबुजा सीमेंट लिमिटेड के सभागार कार्यशाला में किया गया।इस दौरान इकाई प्रमुख अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़ला दीपक जसूजा ने स्वस्थ गांव स्वस्थ समाज की महत्ता पर बल दिया।उन्होंने जनभागीदारी और जागरूकता के माध्यम से किशोरावस्था में होने वाले शारिरिक और भावनात्मक परिवर्तनों पर जागरूक किया।सामुदयिक स्वास्थ्य परियोजना समन्वयक अजीत कुमार ने बताया की दाड़ला और चंडी परिक्षेत्र के 38 विद्यार्थियों को सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों,किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों,लैंगिग असमानता के कारणों,ध्रूमपान और अल्कोहल से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई।चिकित्सा अधिकारी चंडी प्राथमिक आरोग्य केंद्र डॉ उदित शुक्ला ने किशोर और किशोरियों को एचआईवी जैसे संक्रमित रोग के विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा की अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़ला सदैव ऐसे ही किशोरावस्था में होने वाले बच्चों में सहज और प्राकृतिक परिवर्तन पर जागरूक सत्र के माध्यम से बच्चों को जोड़ने का प्रयास करता रहेगा,जिससे  विद्यार्थियों के अंदर स्वास्थ्यप्रद जीवन शैली विकसित हो।

Leave a Reply