26/12/2024 7:34 pm

डुमैहर कुनिहार मार्ग कुणीपुल के पास अनियंत्रित होकर गिरी कार।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

कुनिहार,3 सितम्बर(ब्यूरो):-

कुनिहार डुमैहर मार्ग पर शुक्रवार रात्रि 11 बजे के करीब एक गाड़ी कुणी खड्ड में जा गिरी। जानकारी के अनुसार चालक को अचानक नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा लुड़की । गनीमत यह रही कि उसमें सवार तीनो लोग सुरक्षित है।  ये तीनों लोग दिल्ली से मनाली घूमने जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी कुनिहार से डुमैहर मार्ग पे कुणी पूल के पास पहुची तो चालक को नींद की झपकी आ गई व कार अनियंत्रित होकर कुणीपुल के साथ खाई में जा गिरी।

Leave a Reply