30/12/2024 9:40 pm

जयनगर की प्रतिभा शर्मा ने सेना में लेफ्टिनेंट बन बढ़ाया इलाके का मान

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक

 

प्रदेश के एक छोटे से गांव से होने के बावजूद नाम रोशन किया है जयनगर के मनोहर लाल की पुत्री प्रतिभा शर्मा ने जो कि सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बन कर आई है  बता दें कि इनके पिता सेना में बतौर करनल अपनी सेवाएं दे रहे हैं । लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात अपने गांव लौटने पर गांव के लोगों ने प्रतिभा का स्वागत फूल मालाओं द्वारा किया और सभी लोगों ने बेटी को देश की सेवा के लिए शुभकामनाएं दी । हालांकि प्रतिभा की आयु अभी मात्र केवल 23 वर्ष है व छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने के लिए इलाका वासियों ने बेटी के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा प्रतिभा के उज्जवल भविष्य की कामना की । परिवार जनों ने अपनी बेटी के घर आगमन पर माता के जगराते का आयोजन किया । अर्की विस क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी, स्थानीय पंचायत के प्रधान ने भी बेटी की उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है । सीपीएस एवं विधायक संजय अवस्थी ने कहा है कि बेटी ने इस उपलब्धि को हासिल कर अपना नाम ही नहीं, बल्कि प्रदेश एवं ज़िला व गांव का नाम भी रोशन किया है ।

Leave a Reply