27/07/2024 12:17 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

दाड़लाघाट के खेल मैदान में रजनीश मेमोरियल कप 2022 का किया गया आयोजन

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट वी सपोर्ट फ़ॉर टुमारो एनजीओ की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के खेल मैदान में रजनीश मेमोरियल कप 2022 का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में समाजसेवक राम जी वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।एक दिवसीय अंडर-21 मुख्य खेल वॉलीबॉल टूर्नामेंट रहा।प्रतियोगिता में लगभग 10 टीमों ने भाग लिया।आयोजक तरुण ठाकुर,तनुज शुक्ला व चेतन ठाकुर ने बताया कि रावमापा दाड़लाघाट के खेल मैदान में तीसरा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में यूथ क्लब नौणी की टीम वॉलीबॉल की विजेता रही,जबकि उप विजेता टीम एनआर ब्रदर्स रही।प्रतियोगिता में विजेता टीम को 5100 व उपविजेता टीम को 3100 रुपये की राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।एनजीओ के सदस्यों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह से युवाओं को सपोर्ट करने के अलावा युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रयास करेंगे।सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि दाडलाघाट में भी इंडोर स्टेडियम का प्रावधान किया जाए।एनजीओ के सदस्यों ने कहा कि अंबुजा कंपनी द्वारा तुगलकी फरमान का पुरजोर विरोध करते है।साथ ही जनता की हक की लड़ाई में समस्त युवा वर्ग कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।इस अवसर पर राम जी वर्मा,विशाल वर्मा,चेतराम ठाकुर,मनोज गौतम,जगदीश्वर शुक्ला, पंचायत सदस्य नेम चंद सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply