अर्की आजतक (ब्यूरो)
शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई । इसके साथ ही छात्राओं के कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग ने विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे कि नारा लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। सड़क सुरक्षा पर विद्यालय की छात्राओं ने एक स्किट की प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर पुलिस थाना अर्की से एएसआई कामेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां व नियम छात्राओं के साथ साझा किए। इस अवसर पर एनसीसी यूनिट की छात्राओं ने मुख्य अतिथि का सम्मान सलामी के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।