05/10/2024 9:40 am

कार्यालयों को बंद करने के आदेशों को निरस्त करें सरकार :उपाध्याय

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व सरकार में खोले गए कार्यालयों को बन्द किए जाने को लेकर आज भाजपा मंडल अर्की के अध्यक्ष डीके उपाध्यय की अध्यक्षता में एसडीएम अर्की से मिले । इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन उनके माध्यम से प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को भेजा । मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्यय ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने हुए अभी 15 दिन का समय भी नहीं हुआ है । वहीं अभी सरकार कैबिनेट का भी विस्तार करने में असफल है । इससे पूर्व ही प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा सरकार में खोले गए बिजली,आईपीएच,पीडब्ल्यूडी,
राजस्व सहित अन्य विभागों के कार्यालयों को बन्द करना बदले की भावना से राजनीति करना है । उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने कई कार्यालयों को अपग्रेडेशन व नए कार्यालयों को खोला था जिसे वर्तमान सरकार द्वारा डिनोटिफाइड करने को लेकर लोगों में रोष है । उपाध्यय ने कहा इस डिनोटिफाइड फैसले में
अर्की निर्वाचन क्षेत्र के जयनगर में पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन के साथ छ्योड खड्ड व लोहार घाट में पीडब्ल्यूडी सैक्शन भी है । उन्होंने कहा कि सरकार इन बन्द किए जा रहे कार्यालयों को दुबारा से शुरू करे क्योंकि यह जनहित के लिए है । उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपने फैसले को नहीं बदलती है तो अर्की भाजपा आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी । जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी । इस मौके पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा,योगेश गौतम,आशा शर्मा,राकेश, गौरव गुप्ता सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply