27/07/2024 7:00 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के छात्र छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली।
प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।महाविद्यालय के रोड़ सेफ्टी क्लब ओर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा सड़क सुरखा संबंधी जागरूकता रैली महाविधालय से होते हुए दाड़लाघाट मुख्य बाज़ार तक पहुंची।जागरूकता रैली में सभी छात्र छात्राओं ने हाथो में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां व बैनर पोस्टर लेकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया।इस दौरान महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि रोड़ दुर्घटनाओं की वजह से लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं।इसलिए सड़क सुरखा बेहद जरूरी है।दाड़लाघाट पुलिस थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर प्राचार्य मनोज कुमार,डॉ विश्वज्योति,डॉ धनिशा नेगी,प्रोफेसर संदीप,प्रोफेसर अजय ओर एससीए की अध्यक्षा खुशबू शुक्ला,उपाध्यक्ष आरती,सचिव प्रीति शर्मा,निशांत गुप्ता सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply