अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट
अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाड़लाघाट की ओर से जलवायु परिवर्तन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वाणिकी एवं वन विश्वविद्यालय नौणी सोलन में किया गया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉक्टर इंद्रदेव रहे।जबकि,फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी विशेष तौर पर मौजूद रहे।इस दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मौसम में बदलाव के कारण नुकसान की भरपाई करने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं,उन पर चर्चा परिचर्चा की गई।कार्यशाला के मुख्य आयोजक डॉ सतीश कुमार भारद्वाज ने कहा कि आज यह विषय अत्यंत गंभीर है एवं उपरोक्त विषय पर गंभीरता से ही कार्य करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने नाबार्ड के सहयोग से चलाई जा रही परियोजना एवं फाउंडेशन द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी,जिसकी सभी उपस्थित विभागाध्यक्षों ने सराहना की।कार्यशाला में कृषि विभाग,पशु स्वास्थ्य विभाग एवं विश्वविद्यालय के संबंधित विभागों के जिलास्तरीय विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।ग्राम जलागम समिति बरायली,फगवाना,पाटी बड़ोग,सरयांज, सारमा,धुन्दन एवं दसेरन के पदाधिकारियों के साथ साथ लगभग 70 महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया।विश्वविद्यालय के 20 पीएचडी विद्यार्थियों ने भी कार्यशाला में अपना योगदान दिया।कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी ने कहा कि हम भविष्य में भी जलवायु परिवर्तन पर कार्य करते रहेंगे।