अर्की आजतक (ब्यूरो)
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि विद्युत उपमंडल अर्की के 11 केवी ग्लोग फीडर लाइन के रखरखाव हेतु गांव पलोग,तमरेड, बथालंग, बंगोरा, गलोग, प्लानिया, जावड़ा, चइयां,खजला, गोरी,बांदी, तथा खिड़ीघाटी में सोमवार को सुबह 9:30 से 5:30 तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी यह जानकारी विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता इंजीनियर सचिन आर्या ने दी और लोगों से सहयोग की अपील की