27/07/2024 2:21 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

मनु ने कहा लोगो का भरण पोषण हुआ मिश्किल जल्द चले प्लांट

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट
कम्पनी ओर ट्रक ऑपरेटर्स में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर हर रोज कम्पनी गेट से दाड़ला तक रैली निकालकर अपना रोष व्यक्त कर् रहे है वार्ड मेम्बर ग्राम पंचायत रौड़ी ओर दी बाघल लेंड लूजर सभा के मेंबर मनु शर्मा ने कहा कि अम्बुजा सीमेंट दाड़लाघाट तालाबंदी को 30 दिन हो गए ओर अभी तक कोई भी निर्णय नही हो पाया है। जिस से लोगो को अपना भरण पोषण करना बहुत मुश्किल हो गया है ।
बहुत से लोग ऐसे है जो इस माह गाड़ियों की किस्त की अदायगी नही कर पाए है। इस तालाबंदी से लोगो को बहुत मुस्किलो सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने
इस पर कड़ा रोष प्रकट किया और स्थानीय विधायक संजय अवस्थी और प्रदेश सरकार से आग्रह किया की इस तालाबंदी को जल्द से जल्द खुलवाया जाए और लोगो को उनका हक दिलवाया जाए।
और 31 दिन के बाद भी अगर सरकार का फैसला ट्रांसपोर्टर के हक में नही आता है तो ये जो आंदोलन चल रहा है ये उग्र रूप ले लेगा जिसकी पूरी जिमेवारी प्रदेश सरकार और अडानी ग्रुप की होगी।

Leave a Reply