27/07/2024 6:42 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

मानव कल्याण समिति का बारहवां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

मानव कल्याण समिति का बारहवां वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को सामुदायिक भवन अर्की में मनाया गया। समारोह का शुभारंभ प्रधान मनोहर लाल शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जानेमाने लेखक अमर देव अंगिरस के साथ-साथ हिमाचल पुलिस बैंड ‘हारमनी ऑफ पाइन्स’ से कृतिका तनवर, दलीप शर्मा व हितेश भारद्वाज को राष्ट्रीय स्तर पर अर्की क्षेत्र का नाम रोशन

करने के लिए सम्मानित किया गया। सरकारी स्कूलों में उपमंडल स्तर पर सत्र 2021-22 में मैट्रिक की परीक्षा

में प्रथम स्थान के लिए चंडी की मीनाक्षी व अर्की के पूरव गुप्ता, द्वितीय व तृतीय स्थान के लि ए धुन्धन के विवेक, बवासी की प्राची तथा इसी तरह जमा दो परीक्षा में मांगू स्कूल की रवीना प्रथम, इसी स्कूल से सोनू द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए चंडी की हर्षिता को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नक़द राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया ।

समिति के प्रथम सचिव रहे। स्व०भवेशीराज शर्मा की पुण्य स्मृति में आशा शर्मा द्वारा छात्राओं के लिए

घोषित ‘बी०आर०शर्मा मैमोरियल पुरस्कार’ से जमा दो वर्ग में अर्की की तक्षिता, सिमरन व अक्षाली तथा

मैट्रिक वर्ग में कुनिहार की श्रुति व सूरजपुर की तमन्ना को नवाजा गया । इनके अलावा समिति को समय समय पर सहयोग देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों, नि :शुल्क चिकित्सा शिविरों में       नि :स्वार्थ सेवाएं देने वाले चिकित्सकों, पैरा मैडिकल स्टाफ, स्वयंसेवियों, अर्की स्थित 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मियों व मीडिया बंधुओं को

भी सम्मानित किया गया।O

Leave a Reply