09/10/2024 9:53 pm

हरिजन कल्याण समिति मलावण का प्रतिनिधिमंडलसंजय अवस्थी से मिला

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक ब्यूरो

दाड़लाघाट

  • हरिजन कल्याण समिति मलावण का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को शिमला सचिवालय में प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी से मिले।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को गांव की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौपा।प्रतिनिधिमंडल में समिति के प्रधान देवी चंद,महासचिव दलीप कुमार,धनीराम,मथरादास,संतराम,मनसा राम,माथुराम,पूर्ण चंद,भक्त राम,दीला राम,हेमराज,दीपचंद,नंदलाल,नानक सिंह सहित हरिजन कल्याण समिति मलावन के सदस्य,युवक मंडल व गांव के अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Leave a Reply