27/07/2024 12:29 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी का किया दौरा

[adsforwp id="60"]

अर्की आज़तक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने अर्की की ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी का दौरा किया।इस मौके पर स्थानीय लोगों ने सीपीएस संजय अवस्थी का गर्मजोशी एवं फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।व सीपीएस बनने पर बधाई दी।इसके पश्चात सीपीएस संजय अवस्थी ने पंचायत सेवड़ा चंडी के कार्यालय में स्थानीय जनता की समस्यायों को सुना।सीपीएस अवस्थी ने स्थानीय जनता को आश्वस्त किया की अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार के बजट की कमी को नहीं रखी जाएगी।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के खाली से सौरा-कनैता-परयाब सड़क जिसका निर्माण कार्य माइनिंग फंड के अधीन युद्धस्तर पर जारी है,इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा,ताकि इन गांवों को सड़क सुविधा मुहैया करवाई जाए।इसके अतिरिक्त सीपीएस संजय अवस्थी ने ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के जनप्रतिनिधियो से कहा कि ग्राम पंचायत की अन्य गांव जो सड़क सुविधा से वंचित हैं,उनका एस्टिमेट बनाकर भेजे ताकि इन गांवों को भी सड़क सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।इस मौके पर लोगों की अन्य समस्याओं को सीपीएस संजय अवस्थी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर तुरंत आदेश जारी करके हल करने का आदेश जारी किए।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी प्रधान नोखराम,उप प्रधान तुलसी शर्मा,युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,ब्लाक कांग्रेस अर्की के खजांची रोशन वर्मा,ब्लाक सचिव जयसिंह ठाकुर,सोशल मीडिया ब्लाक कांग्रेस विभाग के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,कृष्ण चंद महाजन,ईश्वरदत शर्मा,कान्हचंद,कांशीराम,दिलाराम,नारायण दत्त शर्मा,जीतराम सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply