अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट:-अडानी समूह व ट्रक ऑपरेटर्स के मध्य माल ढुलान विवाद को लेकर शनिवार को दाड़लाघाट के अंबुजा सीमेंट प्लांट में तालाबंदी हुए 46 दिन पूरे हो गए।कोई समाधान न होता देख ट्रक ऑपरेटर्स ने कहा कि 30 जनवरी सोमवार को दाड़लाघाट में आम सभा का आयोजन किया जाएगा।जिसमें अगली रणनीति पर फैसला लिया जाएगा।शनिवार को ट्रांसपोर्टर्स आक्रोश रैली के रूप में अंबुजा गेट से चलकर दाड़लाघाट बस स्टैंड पर रुके और तत्पश्चात अदानी ग्रुप के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए वापिस अंबुजा चौक पर पहुंचे।बाघल लेंड लूजर के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि सोमवार को एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा।जिसमें सभी ऑपरेटर्स की हाजिरी सुनिश्चित होगी।उन्होंने कहा कि आम सभा में शिमला चलो,अर्की व बिलासपुर बन्द और हिमाचल बन्द करने जैसी रणनीति का भी ऐलान हो सकता है।उन्होंने ऐलान किया कि समस्त ट्रक ऑपरेटरों को जो भी बेहतर लगेगा वो करने के लिए अब ट्रक ऑपरेटर्स तैयार है।शर्मा ने कहा कि हम फिलहाल सरकार के साथ है और सरकार भी अभी तक हमारे साथ खड़ी है,परंतु सरकार को समझना होगा कि इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए जो भी कानूनी कार्रवाई की संभावनाएं हैं उनका वो अभी सदुपयोग करे ताकि फैसला आम जन के पक्ष में हो।