18/09/2024 11:44 pm

दुःखद कार हादसे में एक साथ चार घरों के बुझे चिराग।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक (ब्यूरो):

हिमाचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे ऐसे ही एक और हादसे में  शिमला जिला के  नेरवा में होली की खुशियां तब मातम में बदल गई जब चार घरों के चिराग एक साथ बुझ गए। जानकारी के अनुसार नेरवा में एक कार गहरी खाई में गिरी। ऐसे में हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में सवार 4 युवकों को खाई से निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही चारों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान लक्की (23) अक्षय (23) आशीष  (18)  रितिक (18)  सभी मृतक  नेरवा क्षेत्र से सम्बंध रखते थे। बताया जा रहा है कि हादसे में एक सेना का जवान भी शामिल हैं

Leave a Reply