अर्की आजतक (ब्यूरो)
ग्राम पंचायत चमयावल के खेल मैदान में नेहरू युवा क्लब द्वारा चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज आर्यन इलेवन व जगत इलेवन के बीच खेला गया! इस फाइनल मुकाबले में प्रदेश युवा कोंग्रेस के सचिव व एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की! मैच में पहले खेलते हुए आयरन बॉयस ने 15 ओवर में 128 रन बनाए बाद में खेलते हुए जगत इलेवन की टीम 65 रन पर ऑल आउट हो गई! इस पूरी प्रतियोगिता में लगभग 62 टीमों ने भाग लिया ज्ञात रहे कि यह प्रतियोगिता 25 दिनों तक जारी रही !फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच तरुण कुमार रहे व उन्हें ही पूरी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु मैन ऑफ द सीरीज दिया गया! मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 21000 रुपये व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 11000 रुपये की इनाम राशि प्रदान की! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा क्लब के अध्यक्ष हेमचंद अंपायर नरेंद्र ,भीम सिंह ,वरिष्ठ नागरिक सोहन लाल , श्री बुधीराम , नगीन चंद्र , व युवा क्लब के सदस्य पूर्ण चंद, चमनलाल, धर्मेंद्र ठाकुर ,वंशी राम , सूरत राम, सुरेश कुमार ,मनोज कुमार, हीरा सिंह , जितेंद्र कुमार व महिला मंडल प्रधान मंजू देवी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे!