09/09/2024 1:48 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

अर्की की कई पंचायतों में लगे ओपन एयर जिम के उपकरणों की गुणवत्ता पर सवाल।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट:- अर्की आज तक (ब्यूरो):

विकास खंड कुनिहार के तहत ओपन एयर जिम स्थापित करने को लेकर निम्न स्तर के उपकरण व कम गुणवत्ता के आधार  पर गड़बड़ी होने का अंदेशा जताया है। यह जो आरोप है पंचायत पारनु के पूर्व प्रधान विद्या सागर शर्मा ने प्रेस को दिए ब्यान में कहे है। उन्होंने कहा कि तीन लाख की लागत से स्थापित किए जाने वाले ओपन एयर जिम में निम्न स्तर के उपकरण स्थापित किए है। कुनिहार विकास खंड के तहत मांगल,बागा करोग,कश्लोग, कोटलु,सेवड़ा चंडी,मांगू,ग्याना व संघोई पंचायत में प्रधानमंत्री खनिज क्षत्रिय कल्याण योजना के अंतर्गत विधायक संजय अवस्थी के माध्यम से ओपन एयर जिम लगाने के लिए तीन-तीन लाख रुपये स्वीकृत किए थे,जो कि सीधे तौर से स्वीकृति के उपरांत उपरोक्त पंचायतों के खाते में जाने चाहिए थे। पूर्व प्रधान ने कहा कि सभी पंचायतों को तीन लाख रुपये की लागत से खरीद किए गए जिम में स्थापित होने से प्रतीत होता है कि सभी जिमों के लिए खरीद किए गए समान/उपकरण में बहुत बड़ी धांधली हो सकती है। उन्होने कहा कि खंड विकास कार्यालय ने उक्त पंचायतों को बिना विश्वास के इन ओपन एयर जिम को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि सरकारी राशि से किसी राशि को क्रय करने से पहले सार्वजनिक तौर पर सूचना चिपकाना ओर निविदा प्रकाशित करना होता है ताकि प्रतिस्पर्धा हो सके,लेकिन इन पंचायतों में ऐसा कुछ नही किया गया। हालांकि इसकी शिकायत पूर्व प्रधान विद्या सागर शर्मा ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी की है। पूर्व प्रधान विद्या सागर शर्मा ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से मांग कि है अगर ओपन एयर जिम लगाने को लेकर इस तर्ज पर कोई घोटाला पाया जाता है तो जांच पड़ताल कर इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए।
खंड विकास अधिकारी विकास खंड कुनिहार तारा शर्मा का कहना है कि अगर इन जिम से लोगों व पंचायत प्रधानों को अगर कोई दिक्कत है,तो इन जिम के उपकरणों को उठाने को कंपनी को बोल दिया जाएगा। और राशि को वापिस लेकर जिलाधीश कार्यलय सोलन के पास जमा करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply