09/12/2024 5:42 pm

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ खंड अर्की और धुन्दन के त्रैवार्षिक चुनाव सम्पन्न।

[adsforwp id="60"]

अर्की:- अर्की आज तक(ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ खंड अर्की और धुन्दन के त्रैवार्षिक चुनाव सत्र 2022-25 बीआरसी सभागार अर्की में प्रदेश सचिव लच्छी राम ठाकुर और जिला वित्त सचिव हेमंत कपिला की देखरेख में संपन्न हुए। सर्वसम्मति से अर्की खंड के प्रधान पद के लिए तिलक राज शर्मा राजकीय माध्यमिक पाठशाला सानन को चुना गया। सचिव पद पर संजय कौशल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बखालगऔर खंड वित्त सचिव के लिए किशन मेहता राजकीय माध्यमिक पाठशाला धारडू-धार को चुना गया । इसी प्रकार खंड धुन्दन के लिए तेजेंद्र कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट, सचिव पद पर पीतांबर शर्मा राजकीय उच्च विद्यालय रोड़ी और वित्त सचिव के पद पर दिनेश शर्मा राजकीय उच्च विद्यालय कराराघाट को चुना गया ।जानकारी देते हुए लच्छी राम ठाकुर ने बताया कि खंड स्तरीय कार्यकारिणी विस्तार और जिला प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार खंड प्रधान को दिया गया । चुनाव में खंड अर्की और धुन्दन के विभिन्न विद्यालयों से 33 अध्यापकों ने भाग लिया ।

Leave a Reply