06/12/2024 9:35 am

दाड़ला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा 14 करोड 56 लाख 43 हजार की राशि स्वीकृत।

[adsforwp id="60"]

दाड़लाघाट:- अर्की आज तक(ब्यूरो): दाड़ला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा 14 करोड 56 लाख 43 हजार की राशि स्वीकृत होने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। लगभग छः वर्ष पूर्व 2017 में खोले गए है । क्षेत्र के लोग सरकार द्वारा भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हुई इस राशि के बाद एक दूसरे को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे है।ब्लाक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व अर्की के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का ब्लाक कांग्रेस अर्की कमेटी की ओर से राजकीय महाविद्यालय दाडला के निर्माणाधीन भवन के लिए 14 करोड़ 56 लाख 43 हजार की राशि स्वीकृत करने पर आभार व्यक्त किया है।उन्होंने दाडला महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता को भी बधाई दी है। सतीश कश्यप ने कहा कि दाड़ला महाविद्यालय को 23 मई 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा संचालित किया गया था और पांच करोड़ रुपए की प्रथम किश्त जारी करने के पश्चात भी पिछले पांच सालों में जयराम सरकार ने इस महाविद्यालय के भवन निर्माण कार्य शुरू करने की इच्छाशक्ति नहीं दिखाई।अब वर्तमान सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू व अर्की के विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी की अर्की के विकास को लेकर दृढ़ इच्छाशक्ति से इस महाविद्यालय के भवन निर्माण का रास्ता साफ हुआ।दाड़ला महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता,महाविद्यालय के अधीक्षक ईश्वर दत शर्मा,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,ब्लाक कांग्रेस अर्की कोषाध्यक्ष रोशन वर्मा,कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर,महासचिव सीमा शर्मा,विमला ठाकुर,दाडला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन ठाकुर,दाड़ला के वरिष्ठ कांग्रेसी शंकर लाला,युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत वर्मा,सोशल मीडिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रोशन ठाकुर,जिला सोलन सचिव कृष्णा चौहान,ब्लाक कांग्रेस एससी-एसटी विभाग के अध्यक्ष सीडी बंसल,महासचिव ओम भाटिया,ब्लाक सचिव जयसिंह ठाकुर,ब्लाक कांग्रेस बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद कंवर,ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर,डॉ मस्तराम शर्मा,तिलक गौतम,इंदर सिंह चौधरी,वेद प्रकाश शुक्ला,अरुण शुक्ला,प्रेम केशव,अनिल गुप्ता,सुरेंद्र वर्मा,मनोज गौतम,हेतराम ठाकुर,मनसा राम,सोहन लाल,कमलेश गौतम,प्यारे लाल,राम रत्न चंदेल,सत्या प्रकाश,जय सिंह ठाकुर ने दाडला महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व अर्की के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार जताया है।

Leave a Reply