27/07/2024 12:16 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

कुनिहार:- छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में हुआ आमसभा का आयोजन

[adsforwp id="60"]


कुनिहार:-अर्की आज तक(ब्यूरो):
छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में आमसभा का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।इस दौरान जंहा विद्यालय की 9वीं व प्लस 1 कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम सबके समक्ष विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर द्वारा रखा गया,तो वन्ही बैठक में एसएमसी द्वारा पहले की बैठकों में लिए गए निर्णयों पर एक बार पुनः विचार विमर्श किया गया।नए सत्र में शैक्षणिक व विद्यालय के कई विषयों पर चर्चा हुई।बैठक में विशेष रूप से साइंस भवन के लिए सरकार से जल्द राशि मुहैया करवाने के लिए आग्रह किया गया।विदित रहे कि विद्यालय का पुराना जर्जर हो चुके भवन को विभाग द्वारा डिसमेंटल करवा दिया गया था,जिसके कारण विद्यालय की साइंस लेबो को अन्य कमरों में शिफ्ट करने के कारण आज बच्चो की पढ़ाई में विद्यालय प्रशासन को कई तरह की समस्याओं से झूझना पड़ रहा है।कुनिहार क्षेत्र की आसपास की करीब 10 पंचायतों के मेडिकल साइंस पड़ने वाले करीब 50-60 बच्चो को साइंस विषय मे समस्याओं से अक्सर दो चार होना पड़ता है।एसएमसी बैठक में अर्की के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी से विज्ञान भवन के लिए जल्द मार्जन मनी की राशि जारी करवा कर इस भवन का कार्य आरम्भ करवाने बारे मांग की गई।प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी एसएमसी का प्रतिनिधिमंडल विज्ञान भवन का कार्य जल्द आरम्भ करवाने के लिये मिलेगा,ताकि इस सत्र में ही इसका कार्य आरम्भ हो सके व बच्चो की पढ़ाई भी बाधित न हो।वन्ही स्कूल के खेल मैदान के शेष बच्चे कार्य को भी लोक निर्माण विभाग से जल्द पूरा करवाने के लिए आग्रह किया गया,ताकि विद्यालय में होने वाले किसी भी तरह की खेल कूद प्रतियोगिताएं बाधित न हो सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर,एस एम सी के वरिष्ठ सलाहकार,अक्षरेस शर्मा,गोपाल चन्द,वीरेंद्र,सुमन,कांतादेवी, ज्योति,दुर्गानन्द शास्त्री,जयश्री,सुरेश,महेंद्र राठौर,सुधीर व अभिभावक तथा अध्यापक वर्ग मौजूद रहा।

Leave a Reply