अर्की आजतक (ब्यूरो)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी अर्की के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता के चंडी स्कूल से प्रारम्भिक उपनिदेशक कार्यालय सोलन को तबादला होने पर एसएमसी समस्त ग्रामीणों, बच्चों के अभिभावकों, प्रधान ग्राम पंचायत चंडी सेवड़ा ने भारी रोष है। एसएमसी प्रधान टेक चंद शर्मा ने प्रेस में जारी किए व्यान के माध्यम से कहा है कि प्रिंसिपल भूपेंद्र गुप्ता का स्थानांतरण होना स्कूल व छात्रों के लिये चिंता का विषय है । उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें प्रिंसीपल के तबादले की खबर पता चली तो सभी ग्रामीण, प्रधान उपप्रधान सेवड़ा चंडी व बच्चों के अभिभावक स्कूल कैम्पस में इकट्ठा हो गए। उन्होंने कहाकि इस स्कूल में कभी भी कोई ऐसा प्रिंसिपल नही आया था जिसने स्कूल में अनुशासन के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी ध्यान दिया। उन्होंने कहाकि चंडी स्कूल में पहले कोई भी मेरिट नही आई थी परंतु गुप्ता के आने पर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाता रहा है। वहीं स्कूल भवन की स्थिति भी इन्ही प्रिंसिपल के आने पर सुधरी हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से अपने क्षेत्र की ओर से भूपेंद्र गुप्ता के स्थानांतरण को रोकने का आग्रह किया है ताकि बच्चों के भविष्य को बनाया जा सके व स्कुल का जो चहुमुखी विकास हो रहा है उसमें भी कोई रुकावट न आये।