08/09/2024 6:29 am

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

होम गार्ड कि 11वी वाहिनी का पांचवा रिफ्रेशर कोर्स बटालियन ट्रेनिंग सेंटर कोटली (शालाघाट) में किया जा रहा आयोजन।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

हिमाचल होम गार्ड कि 11वी वाहिनी का पांचवा रिफ्रेशर कोर्स बटालियन ट्रेनिंग सेंटर कोटली (शालघाट) में आयोजन किया जा रहा है। कोर्स में बटालियन की पांच कम्पनियों के 50 जवान ट्रेनिंग हासिल कर रहे है। ट्रेनिंग के 21वे दिन जवानो ने पीटी के बाद हथियारों और जरूरी साजो सामान सहित रुट मार्च किया। ट्रेनिग सेंटर से लेकर दुर्गा घाटी मन्दिर तक पैदल रूट मार्च किया। मार्च के दौरान फील्ड कार्फ्ट (जंगी हुनर) की बारीकियों का अभ्यास किया गया। इस दौरान होमगार्ड जवानों ने मंदिर परिसर की साफ सफाई भी की। बीटीसी प्रभारी योगेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 दिनों तक चले इस कोर्स के दौरान जवानों को प्राथमिक चिकित्सा,रेस्क्यू ,फायर फाईटिंग,डिजास्टर मैनजमेंट,पुलिस क्रियात्मक कार्यवाही,सेरेमोनियल ड्रिल,वाहन एक्ट,भीड़ नियंत्रण,कर्तव्य उत्तरदायित्व विविध,हथियार प्रशिक्षण,प्रहरी कर्तव्य,लाठी चार्ज,मैप रीडिंग का अभ्यास करवाया गया। उन्होंने बताया कि 22 दिनों के इस रिफ्रेशर कोर्स का समापन 12 अप्रैल 2023 को होगा।

Leave a Reply