16/01/2025 10:03 pm

बटवाडा ब्लास्टर सुकेत सुंदनगर टीम को हराकर मांगल वारियर्स टीम ने ट्रॉफी की अपने नाम।

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट:-  ग्राम पंचायत मांगल में देव भूमि युवा क्लब समत्याड़ी के सौजन्य से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 24 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में जिला सोलन कांग्रेस सचिव चौहान कृष्णा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम व प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी विशेष अतिथि रहे। मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों का आयोजकों और समस्त ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आयोजकों द्वारा मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों को शॉल-टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बटवाडा ब्लास्टर सुकेत सुंदनगर टीम और मांगल वारियर्स के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले में बटवाडा ब्लास्टर सुकेत सुंदनगर टीम को हराकर मांगल वारियर्स टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज मांगल वारियर्स टीम के खिलाड़ी लक्की रहे। खेल समाप्ति के बाद मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 31000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की व उपविजेता टीम को 21000 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की। मुख्यातिथि चौहान कृष्णा ने अपने सम्बोधन में आयोजकों को इस खेल के शानदार आयोजन के लिये बधाई दी और कहा कि खेलों के माध्यम से हमारे अंदर भाईचारे और सद्भावना के विचार पनपते है क्योंकि सभी खिलाड़ी मिलकर खेलते है। इसके इलावा प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर सचिव जिला सोलन कांग्रेस चौहान कृष्णा,उपमंडलाधिकारी अर्की केशव राम,मांगल पंचायत के उपप्रधान सीता राम ठाकुर,एससी-एसटी शैल अर्की कांग्रेस महासचिव राकेश चौहान,मांगल पचांयत देव भूमि युवा क्लब समत्याडी के सदस्य पवन पंवर,संजय पंवर,सुरजीत सिंह सेन,बबलु पंवर,मदन,केशव राम,अनिल,हरीश,चमन लाल,केशव,मदन,अशोक चौहान,प्रकाश रघुवंशी,संत राम,मनोहर,देवेंद्र,सोम दत अवस्थी,हरी ठाकुर,राहुल अवस्थी,अतुल वर्मा,संजीव अवस्थी,कमल सेन,आशीष कुमार,बलजीत,महेंद्र,ओमप्रकाश,श्याम लाल,हीरा लाल,चुनी लाल,चमन लाल,नीम चन्द सहित स्थानीय लोग और आसपास के इलाकों से आए बहुत से युवा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Advertisement