18/09/2024 11:25 pm

बागा में 1मई को होगा विशाल दंगल

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

दाड़लाघाट

हर वर्ष की तरह खेलकूद एवं दंगल समिति मांगल (बागा) व स्थानीय जनता द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए दी मांगल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान व कुश्ती दंगल के सदस्य बलदेव राज चौहान ने बताया कि खेलकूद एवं दंगल समिति मांगल (बागा) व आम जनता के सहयोग से 1 मई 2023 को नजदीक अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागा में दंगल का आयोजन किया जाएगा। दंगल में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।जबकि बागा से समाजसेवी बाबू राम ठाकुर विशेष अतिथि व अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी बागा विशेष सहयोगी होगी। उन्होंने बताया कि दंगल में बड़ी माली के विजेता को 1 लाख 1 हजार रुपये व बड़ी माली के उपविजेता को 71 हजार,दूसरी माली के विजेता,उपविजेता को व तीसरी माली के विजेता को व उप विजेता को सदस्यों द्वारा निर्धारित राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कुश्ती में हिमाचल के पहलवानों के लिए 80-90 किलो कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजेता को 61000 रुपये व उपविजेता को 31000 रुपये इनाम दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस दंगल में जाने-माने पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि दंगल से एक दिन पूर्व पहलवानों का वजन किया जाएगा। बिना वजन के कुश्ती नही होगी। उन्होंने बताया कि पहलवानों के लिए रहने व खाने की व्यवस्था भी प्रबंध कमेटी द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि 1 मई को दंगल 10:00 बजे शुरु कर दिया जाएगा। उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस दंगल का आनंद ले व दंगल की शोभा बढ़ाएं।

Leave a Reply