18/09/2024 11:24 pm

धमाका रिकार्डस के मालिक पारस मेहता को हिमाचल के मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित !

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

मुंबई की प्रसिद्ध म्युज़िक कंपनी धमाका रिकार्डस के मालिक पारस मेहता को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु द्धारा गौतम एंेटरटेनमैंट की नई म्युजिक एलबम के लांचिंग के अवसर पर शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! ज्ञात रहे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खु ने मुख्यातिथि के रूप में एलबम को लांच किया ! पारस मेहता गौतम ऐंटरटेनमेंट की नई म्युजिक एलबम जोगिया की लांचिंग के अवसर पर विशेष अतीथि के तौर पर अपने परिवार सहित शिमला आए थे ! इससे पूर्व मुख्यमंत्री के पहुंचने पर पारस मेहता ने पुष्प गुच्छ देेकर मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया ! हरियाणा के करनाल से संबंध रखने वाले पारस मेहता आज मुंबई की फिल्म इंडस्ट्ी में जाना माना नाम है ! पारस ने बताया कि उनकी म्युजिक कंपनी धमाका रिकार्डस का हाल ही में एक नया कार्यालय दुबई में भी खोला गया है !

Leave a Reply