09/10/2024 8:54 pm

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में ममलीग टीम विजेता

[adsforwp id="60"]

अर्की आजतक (ब्यूरो)

शूक्रवार को मान पंचायत के जालंग गांव में जागृति युवा मंडल द्वारा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विशेष अतिथि बीडीसी सदस्य हेमराज, पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव शशिकांत द्वारा किया गया। कबड्डी का फाइनल मैच ममलीग टीम बनाम बिलासपुर टीम के बीच खेला गया। इस निर्णायक मैच में ममलीग टीम ने बिलासपुर टीम को हराकर फाइनल जीता। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यतिथि रहे दाड़लाघाट एटीटीओ ट्रांसपोर्ट प्रधान ऋषिदेव, उनके साथ आए ओपी वर्मा, एम एल वर्मा, जयदेव व भूतपूर्व प्रधान लेखराम
द्वारा बेहतर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। विजेता टीम को 15000 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 10000 रुपये पुरस्कार राशि व ट्राफी दी गई। इस अवसर पर जागृति युवा मंडल के प्रधान विजय शर्मा, सदस्य रिशभ गुप्ता, धर्मेंद्र रघुवंशी, धीरज सोनी, पवन कुमार, मोंटी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply