06/12/2024 11:14 am

पढ़े पूरी खबर किन्नर समाज की प्रधान पूनम महंत ने चेला रीत को किया अपने एरिया से निष्कासित।

[adsforwp id="60"]

अर्की आज तक

दाड़लाघाट,4 जून(ब्यूरो)

पुलिस थाना दाड़ला के अंतर्गत किन्नर समाज का आपसी विवाद काफी समय से थमने का नाम नही ले रहा था। परंतु थाना प्रभारी मोती सिंह ठाकुर ने आपसी समझौते से विराम लगा दिया। किन्नर समाज की अर्की, दाड़लाघाट, रामशहर, के सभी गांव व शहर की प्रधान पूनम महंत ने बताया कि उनका ही एक चेला रीत जो उनके कहने से बाहर था व गावँ में जाकर लोगों से बधाई के नाम पर लूट मचा रहा था। जिसकी शिकायतें सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से उनके पास पहुंच रही थी। परन्तु समझाने पर भी समझ नही रहा था को दाड़लाघाट थाना में अपने चेला होने से निष्कासित  कर दिया व पुलिस में लिख कर दिया कि यदि किन्नर रीत उनके इलाके में बधाई नही मांग सकती है और यदि कोई भी मकान मालिक उसको किराए का मकान देता है तो वह खुद जिम्मेदार होगा। पूनम महंत ने सभी से आग्रह किया है कि यदि कोई भी उनका चेला बधाई के नाम पर उनको परेशान करता है तो वह उनके मोबाइल नम्बर 78074 22 460 पर फोन कर बात कर शिकायत करे ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। थाना प्रभारी दाड़लाघाट मोती सिंह ठाकुर ने बताया कि किन्नर समाज का विवाद काफी समय से चल रहा था परंतु आज इन दोनों पार्टियों के बीच लिखित समझौता करवा कर निबटा दिया गया है।

Leave a Reply