09/10/2024 9:00 pm

पी.एच.सी. बातल में जन अरोग्य कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य आशा परिहार द्वारा

[adsforwp id="60"]

उपमण्डल अर्की के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बातल में जन आरोग्य समिति की बैठक जिला परिषद सदस्य आशा परिहार की अध्यक्षता में हुई । बैठक में उन्होंने पीएचसी में किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन से कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को मूलभूत सुविधाएं उपब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए ताकि पात्र लोग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने सरकार के माध्यम से जन हित के किए जाने वाले कार्यों को और बेहतर बनाने हेतु अपने सुझाव भी दिए। बैठक में चिकित्सक डा. गिरेन्द्र शर्मा व फार्मासिस्ट दीक्षित शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply