अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट
उपमंडल के अंतर्गत दूरदराज की ग्राम पंचायत संघोई एवं लखदाता पीर दंगल कमेटी संघोई में मेले व दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर आयोजक कमेटी की तरफ से मुख्यातिथि का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। आयोजक कमेटी के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों को पगड़ी व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।ग्राम पंचायत संघोई के प्रधान जगत राम बंसल,मेला कमेटी के प्रधान देशराज व पूर्व उपप्रधान कृष्ण लाल ने बताया कि इस दौरान मुख्यातिथि व अन्य विशेष अतिथियों का स्वागत किया और बाहर से आए पहलवानों का भी धन्यवाद किया।उन्होंने बताया कि इस बार दंगल में अच्छे और नामी पहलवान आए थे। मेले में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे।बच्चों ने गीत संगीत और मनमोहक लोकनृत्य की अनेक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। तदुपरांत स्थानीय देव मंडोढ की यात्रा का आयोजन हुआ। देव नृत्य भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा,लोगों ने देवता से आशीर्वाद ग्रहण किया और मन्नतें मांगी। देव जात्रा के बाद दंगल का आयोजन हुआ। मुख्य संसदीय सचिव ने दंगल के सफल आयोजन के लिए कमेटी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेले और छिंज हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है। इस संस्कृति को संयोजकर रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने ग्राम पंचायत संघोई में आईटीआई की मांग को पूरा करवाने के लिए उचित स्तर पर मामला उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मेला कमेटी को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल,बाघल लैंड लूजर के प्रधान जगदीश ठाकुर,विद्या सागर ठाकुर,जय सिंह,मेहर सिंह वर्मा,संजय ठाकुर,गुरदासु राम,अनिल,ऋषि राज गांधी,ग्राम पंचायत संघोई के प्रधान जगत राम बंसल,उपप्रधान टेक राम,मेला कमेटी के प्रधान देशराज,पूर्व उपप्रधान कृष्ण लाल,मांगू पंचायत प्रधान बलदेव,पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र ठाकुर,दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।