27/07/2024 1:47 pm

अर्की आज तक 3
Search
Close this search box.

आज का इतिहास

[adsforwp id="60"]

1779 – स्‍पेन ने ब्रिटेन के खिलाफ जंग का आगाज कर दिया.
1857 – मोरार का युद्ध समाप्त होता है
1911 – IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई. पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था
1963 – 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली वो दुनिया की पहली महिला थीं. वैलेनटीना ने रूस की राजधानी मोस्को से अंतरिक्ष यान – वोस्टोक 6 में अपना सफर शुरू किया था
1992 – ‘डायना – ए ट्रू स्टोरी’ के नाम से प्रकाशित किताब को प्रकाशित किया गया. इस किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की
2012 – चीन ने स्‍पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया
2012 – यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपने मिशन पूरा कर पृथ्‍वी पर वापस लौटा

जन्मे व्यक्ति
1920 – प्रसिद्ध गायक और संगीत निर्देशक हेमंत चौधरी
1950 – बॉलीवुड के डिस्‍को डांसर कहे जाने वाले मिथुन दा

निधन – Famous Deaths
1925 – स्वतंत्रता सेनानी, वक्ता, कवि, पत्रकार और वकील चित्तरंजन दास
1979 – प्रसिद्ध कवि, लेखक, और संपादक उउर एस परमेस्वार अय्यर

Leave a Reply