अर्की आजतक (ब्यूरो)
दाड़लाघाट
शिमला-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 हिमफेड खाद डिपू स्यार के समीप सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। क्योंकि यहां सड़क के किनारे जल निकासी के लिए नाली आदि भी नही है जिससे तेज वर्षा के पानी के कारण सड़क में अत्यधिक जलभराव होता है। बरसात आते ही झमाझम बारिश होने से लोगों को सड़क पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही शुक्रवार को हुई वर्षा के बाद देखने को मिला,शुक्रवार सुबह हुई तेज वर्षा ने विभागों की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है। सड़कों पर पानी की सही निकासी न होने के कारण हिम फेड डिपू स्यार के सड़क के दोनों ओर वर्षा के पानी का जमाव सड़क में होने से सड़क में नदी में तब्दील हो गई और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क ओर भी जर्जर हो गयी। यहां पर पहले ही बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए हैं,जिनमें वर्षा का पानी भर जाता है। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों व दुकानदारों को दिक्कतें झेलनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि सड़क की खस्ता हालत के चलते वाहन चालक परेशान है। यही नहीं जगह-जगह पड़े गड्ढों से हादसे की भी आशंका बनी हुई है। इस सड़क पर उद्योग होने से भारी-भरकम वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इससे सड़क जल्द क्षतिग्रस्त हो जाती है। सड़क पर जगह-जगह पड़े गड्ढों से वाहन चालकों को तो क्या पैदल चलने वाले भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। इस महत्वपूर्ण सड़क से प्रतिदिन राज्य के आला-अधिकारियों और वीआईपी का आना-जाना लगा ही रहता है। बावजूद इसके इन गड्ढों को भरने की दिशा में भी कोई पहल नहीं की जा रही है। लोगों ने सड़क किनारे जल निकासी की नालियां व सड़क की मरम्मत कर राहत देने की मांग की है।