अर्की आज तक(ब्यूरो): बरसातों का मौसम शुरू होते ही बरसात ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला रविवार सुबह लगभग 5 बजे का है जब बारिश के कारण नाले में मलबा बहता हुआ आ गया और किनारे पर चल रही 22 बकरियों को अपने साथ बहा ले गया। मांगल पंचायत के उप प्रधान सीताराम ने बताया कि मांगल पंचायत में भलग जंगल कठपौल में स्थानीय बकरी पालक बाबू राम,बुधी सिंह,भाग सिंह,सीता राम बकरियों को जंगल मे मौजूद थे,इस दौरान उन्हें हरी घास चरा रहे थे कि अचानक से बहुत तेज बारिश शुरु हो गई और ऐसा लगा कि शायद बादल फट गया हो क्योंकि पानी और मलबा बहाव इतना तेजी से बहता हुआ आया कि सेकिण्टों में करीब 22 बकरियां बहा ले गया। मौके पर प्रधान मांगल पंचायत उर्मिला देवी,वार्ड मेंबर देवी राम व पटवारी मांगल पुलिस स्टाफ बागा व अन्य ग्रामीण मौके पर राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जिसमे मलबे से 6 मृत बकरियों को निकाल दिया है और बाकियों के लिए बचाव कार्य चला हुआ है। उप प्रधान ने बताया कि मांगल पंचायत में इस बरसात में लगभग 10 लाख से 15 लाख का नुकसान हुआ है। लोगों की आंगन के डंगे गिर गए और घरों में अंदर पानी चला गया है। उन्होंने कहा कि अधिकतर गांव को जोड़ने वाली सड़कों के डंगे इस बारिश में गिर गए है जिससे यहां का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि वो जल्द से जल्द गांव को जोड़ने वाली सड़को को ठीक करे। उन्होंने कहा की जिनका इस बारिश में नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा जल्द दिलाए।
इसके इलावा पंचायत नवगांव के समीप एक खड्ड में बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण खड्ड के बीचों बीच एक माल वाहक जीप भी फंस गई,गनीमत यह रही कि इसमें कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।